गृह मंत्रालय जारी करे डिजिटलाइट परिचय पत्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, August 28, 2023

गृह मंत्रालय जारी करे डिजिटलाइट परिचय पत्र

बैठक में 2047 का भारत कैसा हो, विषय पर हुई चर्चा 

बांदा, के एस दुबे । अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद की ओर से लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनके परिजन भी शामिल हुए। चित्रकूटधाम मंडल अध्यक्ष ने भी प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में तमाम मुद्दों पर चर्चा करते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की गई। कहा गया कि स्वतंत्रता सेनानियों के उत्राधिकारियों को गृह मंत्रालय के द्वारा आनलाइन डिजिटलाइट परिचय पत्र जारी किए जाएं। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। 

बैठक में मौजूद स्वतंत्रता सेनानी व परिजन

स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद के चित्रकूटधाम मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ में गुरू प्रसाद दोसर वैश्य स्कूल 10 जयनारायण रोड हुसैनगंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय संयोजक हरीराम गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मर्चेन्ट प्रदेश महामंत्री डा. संजय द्विवेदी, राष्ट्रीय कोर कमेटी उत्तर प्रदेश के सभी सदस्य, मंडल के अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शामिल हुए। बैठक के दौरान आजादी का अमृतकाल 2047 कैसा हो, इस विषय पर देश के दो करोड़ सेनानी संकल्पबद्ध हैं। कहा गया कि नैतिक मूल्यों की
संबोधित करते अतिथि

स्थापना की जाए। देश्ज्ञवासियों में देश के प्रति जुनून व समर्पण पैदा हो, आर्थिक असमानता दूर हो और सभी हाथों को रोजगार मिले। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों के उत्राधिकारियों के भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा आनलाइन डिजिटलाइट परिचय पत्र जारी हों। महापरिषद को मान्यता प्रदान करते हुए जिला व प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर स्वयत्तशाषी स्वरूप प्रदान किया जाए। स्वतंत्रता सेनानियों के लगभग दो करोडत्र उत्राधिकारी आजादी के अमृतकाल में वर्ष 2047 के भारत निर्माण में पूरी ऊर्जा के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages