कार्यदायी संस्था को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
फतेहपुर, मो. शमशाद । तेलियानी विकास खंड की ग्राम पंचायत बैजानी में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत 225.09 लाख की लागत से निर्माणाधीन पानी की टंकी व पाइप लाइन के कार्य का जिलाधिकारी श्रुति ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन पानी की टंकी को देखा। अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि कार्यदाई संस्था द्वारा जो कार्य किए जा रहे है उसका निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट से अवगत कराएं। सभी मानकों को पूरा करते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य कराया जाये। पाइप लाइन जो डाली गई है उसके मार्ग को उसी तरह बनवाया जाये ताकि नागरिकों को आवागमन में असुविधा न हो, इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस संबंध में कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी ने बताया कि 170 मीटर गहरी बोरिंग कराए गई और
निरीक्षण के दौरान वार्ता करतीं डीएम। |
ग्राम पंचायत बैजानी व लालपुर में 6657 मीटर पाइप लाइन के सापेक्ष 6161 मीटर पाइप लाइन डाली गई है और 455 हाउसहोल्ड के सापेक्ष 325 कनेक्शन दिए गए है और शेष जल्द से जल्द पूरा कर लिए जायेंगे। जिलाधिकारी ने ग्राम सचिवालय बैजानी का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत सहायक और रोजगार सेवक से ग्राम में कराए जा रहे विकास कार्य और योजनाओं से लाभान्वित होने की क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण सौमित्र श्रीवास्तव, जिला समन्वयक राजमुनि यादव, जिला परियोजना प्रबंधन इकाई कोऑर्डिनेटर शिवबहादुर सिंह चंदेल, स्वाति अवस्थी, ग्राम प्रधान रीना देवी, कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment