चौक बाजार में पैदल भ्रमण कर जनता को कराया सुरक्षा का एहसास
फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने गुरूवार को पुलिस उपाधीक्षक नगर वीर सिंह के साथ बाकरगंज चौकी का निरीक्षण कर जहां व्यवस्थाएं देखी वहीं चौक बाजार का पैदल भ्रमण करके जनता को सुरक्षा का एहसास कराया। ड्यूटी में मुस्तैद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देने का काम किया। एसपी उदय शंकर सिंह अधीनस्थों संग बाकरगंज चौकी पहुंचे। जहां व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। एसपी ने पुलिस कर्मियों से कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को पत्राचार किया जायेगा। उन्होने सभी पुलिस कर्मियों को हिदायत दिया कि यह शहर क्षेत्र के
चौक बाजार का पैदल भ्रमण करते एसपी। |
घनी आबादी की चौकी है। इसलिए विशेष निगाह बनाये रखें। ड्यूटी में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। तत्पश्चात एसपी ने सीओ के साथ चौक बाजार का पैदल भ्रमण किया। दुकानदारों से आहवान किया कि वह अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवायें। जिससे सुरक्षा में कोई चूक न हो। उन्होने यह भी कहा कि सड़क पर अतिक्रमण न करें। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा। एसपी के भ्रमण से लोगों के बीच कौतूहल बना रहा।
No comments:
Post a Comment