सचिव को दबंगों ने बंधक बनाकर पीटा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, August 3, 2023

सचिव को दबंगों ने बंधक बनाकर पीटा

सचिव की तहरीर पर दो सगे भाइयों समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट 

दबंगों पर सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ और फाड़ने का आरोप 

बांदा, के एस दुबे । प्रधानमंत्री आवास का सर्वे करने पहुंचे पंचायत सचिव के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की। सहयोगी कर्मचारियों ने सचिव को बचाया। दबंगों की पिटाई से सचिव गंभीर रूप से घायल हो गया। दबंगों पर सरकारी दस्तावेज फाड़ने का आरोप है। सचिव की तहरीर पर पुलिस ने दो भाइयों समेत तीन के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा समेत एससीएसटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। नरैनी विकास खंड के तुर्रा गांव में तैनात पंचायत सचिव राजेश चौधरी पुत्र गुरु प्रसाद बुधवार को दोपहर इसी गांव के मजरा वकीलन पुरवा में भ्रमण कर पीएम आवास का सर्वे करा रहे थे। लक्ष्य पूरा न होने पर गांव के पंचायत भवन में सहयोगी कर्मचारियों के साथ पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्र भरा रहे थे। इसी दौरान गांव के तीन व्यक्ति आ धमके और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। दबंग सचिव को घसीटकर अपने घर ले गए और जमकर लात-घूंसों से पिटाई की। मारपीट से वह गंभीर

ग्रामीणों के गुस्से का शिकार सचिव।

रूप से घायल हो गया। शोर मचाने पर सहयोगी कर्मचारी अनिल पांडेय पुत्र बालकृष्ण पांडेय ने सचिव की जान बचाई। आरोप है कि दबंगों ने मारपीट करते हुए सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। खबर मिलने पर कुछ देर बाद ग्राम प्रधान और बदौसा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौका पाकर दबंग सचिव को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू करते हुए सचिव और प्रधान से पूछताछ की। दबंगों की तलाश में पुलिस ने घर में दबिश दी। लेकिन दबंग पुलिस के हाथ नहीं लगे। सचिव ने तुर्रा गांव के मजरा वकीलन पुरवा निवासी अखिलेश कुशवाहा उर्फ लालबाबू व राममिलन पुत्रगण जगन्नाथ और रामनरेश पुत्र सुखलाल कुशवाहा के विरुद्ध बदौसा थाने में तहरीर दी। बदौसा थानाध्यक्ष ने बताया कि सचिव की तहरीर पर नामजद तीनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करना समेत एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी। 

सचिव पर अपात्रों को आवास देने का आरोप

नरैनी विकास खंड के तुर्रा गांव में तैनात पंचायत सचिव राजेश चौधरी पर ग्रामीणों ने रुपये लेकर अपात्रों का प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव ने जानबूझ कर गांव के तमाम पात्रों के नाम सूची से हटा दिए हैं। सचिव के साथ मारपीट करने वाले दोनों भाइयों का नाम भी सचिव ने मनमानी तरीके से सूची से हटाया है। आरोप है कि पंचायत सचिव मुट्ठी गर्म किए बिना किसी को भी पीएम आवास नहीं देते। ग्रामीणों ने पंचायत सचिव पर भी अवैध वसूली समेत भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages