मुख्य विकास अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार ‘मेरी माटी-मेरा देश’ एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किये जाने संबंधी बैठक की। बैठक में उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि 02 अगस्त से 15 अगस्त तक उक्त कार्यक्रम की तैयारी कर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिलापट का लोकार्पण, अमृत कलश के लिए मिट्टी का संग्रहण एवं पंचप्राण स्कूल एवं विद्यालयों में माटी गीत का गायन, राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां का आयोजन किया जाएगा। 10 अगस्त को प्रभातफेरी, तिरंगा यात्रा, स्वतंत्र स्वतंत्रता संग्राम स्थलों एवं शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई एवं स्थानीय बैंड से राष्ट्रभक्ति गीतों का वादन का आयोजन विभिन्न विद्यालयों में किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक शिलापट अमृत सरोवर अथवा ग्राम पंचायत द्वारा चिन्हित स्थल पर लगाया जायेगा। 15 अगस्त को झंडारोहण एवं राष्ट्रगान का समूह गायन, सभी ग्राम पंचायतों में एक स्थान चिन्हित कर कम से कम 75 पौधों का रोपण किया जायेगा तथा वीरों का सम्मान कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं देश की सेवा में शहीद हुए तीनों सेनाओं के सैनिकों का सम्मान किया जायेगा।
अमृत महोत्सव संबंधी बैठक को संबोधित करते सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य |
उन्होंने बताया कि अमृत कलश यात्रा ब्लाक स्तर पर मोटर साइकिल एवं साइकिल की निकाली जायेगी, जिसमें ग्राम पंचायतों से एक-एक मुट्ठी मिट्टी एकत्र कर कलशों में रखकर यात्रा आयोजित की जायेगी। इसमें स्काउट, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, युवक मंगल दल आदि के लोग सम्मिलित होंगे। 11 अगस्त को वीरों की गाथा संबंधी कहानियों का वाचन, मिट्टी के दिए एवं कलश की व्यवस्था ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभातफेरी आयोजित की जाएगी। 13 अगस्त को स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों में रंगोली प्रतियोगिता एवं मिड-डे-मील का वितरण किया जायेगा। 14 अगस्त को अमृत सरोवरों पर प्रभातफेरी का आयोजन एवं 75 स्वच्छता ग्रहियों का सम्मान, राष्ट्रभक्ति पूर्ण प्रस्तुतियां एवं बच्चों के लिए जादू एवं कठपुतलियों के कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को निर्देशित किया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के साथ कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि हर घर में तिरंगा लगाए जाने की व्यवस्था भी की जाए। ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, ग्राम प्रधान, कोटेदार एवं स्वयं सहायता समूह, आशा, रोजगार सेवक वह अन्य कर्मी जिम्मेदारी होगी। बैठक में जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment