बैठक में सफाई कर्मियों की मांगों पर हुई चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 27, 2023

बैठक में सफाई कर्मियों की मांगों पर हुई चर्चा

आउटसोर्सिंग हमारे लिए धोखा : धीरज कुमार

फतेहपुर, मो. शमशाद । अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के विस्तार हेतु असोथर नगर पंचायत में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सफाई कर्मचारियों की मांगों पर जहां चर्चा की गई वहीं आउटसोर्सिंग को धोखा बताया गया। बैठक में संगठन के कार्यों से भी अवगत कराया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सभासद धीरज कुमार ने सफाई कर्मचारियों के तमाम मुद्दों ईपीएफ, वेतन, बीमा, मेडिकल, सामाजिक सुरक्षा, को लेकर विस्तृत चर्चा की। कहा कि आउटसोर्सिंग हमारे लिए धोखा है। सफाई

बैठक में भाग लेते असोथर नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी।

का कार्य आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आता है। इस काम को संविदा और आउटसोर्स में नहीं रखा जाना चाहिए। यह ठेकेदारी खत्म होनी चाहिए। इसके लिए हम सबको एक होना होगा। जिला महासचिव राजेश कुमार उर्फ बबलू पुरी ने कहा कि सफाई मजदूर संघ पूरे देश में स्थाई संविदा आउटसोर्सिंग तथा असंगठित मजदूरों के लिए कम कर रहा है। जरूरत अपने अधिकारों को समझने की है। कर्मचारी हित सर्वापरि है। साथी संतोष कुमार ने कहा कि आज हमारे कमचारियों को एक सूत्र में होने की आवश्यकता है। तभी हम लोग कोई लड़ाई लड़ पाएंगे। बैठक में पंकज कुमार, कल्लू, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, बछई, संतोष कुमार, मन्नू, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages