रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर
उत्तर प्रदेश झांसी माधुरी तिवारी और हिमांशु ने जीती बैडमिंटन प्रतियोगिता
खेल दिवस पर अभाविप एवं बुंदेलखंड महाविद्यालय ने संयुक्त रूप से किया बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दद्दा मेजर ध्यानचन्द्र की जन्म जयंती पर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन बुंदेलखंड महाविद्यालय के कोठारी हाल में सम्पन्न हुआ। एकल प्रतियोगिता में छात्राओं में माधुरी तिवारी ने प्रथम ,मेघा सैनी ने दूसरा एवं पूनम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रों में हिमांशु प्रथम , सुमित शर्मा द्वितीय और नौशद खान तृतीय स्थान पर रहे। महाविद्यालय प्राचार्य एसके राय ने प्रतियोगिता का उद्घाटन दादा मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि देश
में झांसी की खेल के क्षेत्र में पहचान दिलाने में दादा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अभाविप विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों के चहुमुखी विकास के लिए कार्य करता है। खेल भावना से छात्रों में समरसता आती है। इस अवसर पर डॉ जितेंद्र, डॉ एल सी साहू, डॉ बृजेश, डॉ अंकित, डॉ विवेक, डॉ श्याम मोहन, डॉ आनंद पाल, डॉ आदित्य, डॉ सुरेंद्र नारायण , डॉ अनुराग, यश शुक्ल, हर्ष जैन, मयंक, विक्की आदि उपस्थिति रहे।
No comments:
Post a Comment