महिला, पुरूष व किशोर बंदियों ने दिखाया जौहर
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार
फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डा. अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला कारागार में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें महिला, पुरूष व किशोर बंदियों ने अपना जौहर दिखाया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रतियोगिताओं का मार्गदर्शन जेल अधीक्षक मो. अकरम खान ने किया। कारागार में निबंध, वाद-विवाद, रंगोली प्रतियोगिता हुई। जिसमें पुरुष, महिला व किशोर बंदियों ने प्रतिभाग किया। निबंध का विषय सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा व स्वतंत्रता संग्राम में फतेहपुर की भूमिका था। जिसमें करीब अस्सी बंदियों ने प्रतिभाग किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण व जल संरक्षण था। तीनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को शील्ड,
विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते अतिथि। |
प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरुष वर्ग निबंध में श्रवण कुमार प्रथम, अमित द्वितीय व विनय प्रताप तृतीय रहे। इसी तरह किशोर वर्ग में नीरज कुमार प्रथम, शिवम सिंह यादव द्वितीय व आदर्श सिंह भदौरिया तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में सुमन शुक्ला प्रथम, पूनम गुप्ता द्वितीय व मालती यादव तृतीय रहीं। वाद-विवाद में राजेश प्रथम, गौरव मिश्रा द्वितीय व राहुल शुक्ल तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता में पूनम प्रथम, कोमल व गुलशन द्वितीय, अंजली राधिका तृतीय रहीं। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, पेन, रुमाल इत्यादि प्रदान किया गया। प्रदेश सलाहकार शफीक जमा खान व चेयरमैन ने जेल अधीक्षक को माल्यार्पण कर शाल भेंट की। जेलर सुरेश को अंगवस्त्र भेंट किया। इस अवसर पर जेलर सुरेश चंद्र, इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के सलाहकार शफीक जमा खान, वाइस चेयरमैन डॉ रजिया सुल्ताना, सचिव अजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मोहन ज्योति, आजीवन सदस्य सुरेश श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, सीमा उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment