एसपी ने परेड का निरीक्षण कर ली सलामी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, August 11, 2023

एसपी ने परेड का निरीक्षण कर ली सलामी

पुलिस लाइन का भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं 

फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। उन्होने गार्द की सलामी ली तत्पश्चात पुलिस कर्मियों का टर्न आउट चेक किया। इसके बाद एसपी ने पुलिस लाइन का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

पुलिस लाइन का निरीक्षण करते एसपी उदय शंकर सिंह।

शुक्रवार को एसपी पुलिस लाइन पहुंचे। जहां लाइन में चल रही साप्ताहिक परेड का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों का टर्न आउट चेक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। एसपी ने कहा कि सभी कर्मी परेड की रिहर्सल में शामिल होकर दक्ष बनें। जिससे वह समाज की सेवा कर सकें। इसके बाद एसपी ने पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया। उन्होने बार्बर शाप, आरओ प्लांट, परिसर, घरैया लाइन की साफ-सफाई को देखकर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। गार्द कमांडरों को रजिस्टर पेशी के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages