इन्वेस्टीट्यूर सेरेमनी में छात्रों में दिखी नई उमंग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 29, 2023

इन्वेस्टीट्यूर सेरेमनी में छात्रों में दिखी नई उमंग

छात्रों को चार हाउसों में बांटकर किया पदच्युत 

फतेहपुर, मो. शमशाद । मंगलवार को शहर के मदर सुहाग एजूकेशन सेंटर में इन्वेस्टीट्यूर सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों के अंदर एक नई उमंग देखने को मिली। कार्यक्रम का आयोजन प्रबंधक मोहित सिंह चंदेल व प्रधानाचार्य डीके श्रीवास्तव की उपस्थिति में हुआ। छात्र संगठन के पद के लिए छात्रों को बारी-बारी से बुलाकर पदच्युत किया गया। जिसमें चार हाउस लाल, नीला, हरा व पीला शामिल हैं। समर्थ नारायण श्रीवास्तव को हेड ब्वाय, शाब्दिका को हेड गर्ल, अभि वर्मा, सत्येंद्र कुमार, प्रियांशु व करन को हाउस कैप्टन, जेया नूर, श्रेया मिश्रा, यूवाक्षी व

सेरेमनी में भाग लेते छात्र।

शिवांशी को वाइस हाउस कैप्टन, पियूष, प्रतिष्ठा, आदर्श, विवेक, तनु, दिशांक, इरम व प्रांशू को स्पोर्ट कैप्टन एवं वाइस स्पोर्ट कैप्टन की कमान सौंपी गई। श्रद्धांश, किश्वर, मयंक, पुलकित, सृष्टि, श्रेया, सौम्या व राघवेंद्र अनुशासन इंचार्ज रहे। इसके अलावा अन्य पदों पर भी छात्रों को पद का दायित्व सौंपा गया। कार्यक्रम को उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चों में कार्यक्रम के लिए नई उमंग देखने को मिली। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages