जिम्मेदारी के साथ मुहैया करायें स्वास्थ्य सुविधाएं : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 29, 2023

जिम्मेदारी के साथ मुहैया करायें स्वास्थ्य सुविधाएं : डीएम

गर्भवती, धात्री व बच्चों का समय से करायें टीकाकरण 

सीएचसी में कराई जाये खून की सभी जांचे 

फतेहपुर, मो. शमशाद । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति, शाषी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि केन्द्र प्रभारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन इच्छाशक्ति के साथ पूरी जिम्मेदारी से करते हुए नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं। स्वास्थ्य संबंधी सभी पैरामीटर्स की बिन्दुवार समीक्षा की और पिछली बैठक के कार्यवाही की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना व सेवा प्रदाता के भुगतान में जिन स्वास्थ्य केंद्रों का प्रतिशत कम है उनका स्पष्टीकरण लेने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि गर्भवती, धात्री, बच्चों का टीकाकरण का कार्य समय से कराया जाये और गर्भवती महिलाओं की सभी जांच समय से कराएं। एसएनसीयू में भर्ती बच्चो के

जिला स्वास्थ्य समिति शाषी निकाय की बैठक में भाग लेतीं डीएम।

डिस्चार्ज के बाद में उन पर निगरानी बनाए रखे और आशा कार्यकत्री के माध्यम से फीड बैक ले। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्र प्रभारी आशा कार्यकत्री एवं एएनएम के साथ नियमित बैठक करें। साथ ही उनके कार्यों पर निरंतर निगरानी बनाए रखें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में खून की सभी जांचे कराई जाये। इसके लिए जो भी सामग्री की आवश्यकता है नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सामाग्री की पूर्ति की जाये। बीएचएनडी दिवस पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं व जाँच संवेदनशीलता के साथ करायी जाये। उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ्य केंद्रों में दवाईयों के स्टाक का निस्तारण समय से करते हुए उनकी मांग कर लें ताकि स्वास्थ्य केंद्रों में दवा की उपलब्धता बनी रहे। ई-कवच पोर्टल, मंत्रा पोर्टल, आरसीएच पोर्टल, एचआईएमएस पोर्टल, यूपीएचएमआईएस पोर्टल आदि सभी स्वास्थ्य विभाग के पोर्टलो पर समय से शत प्रतिशत फीडिंग कराना सुनिश्चित करें। हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान दिया जाये। आशा व एएनएम के माध्यम से नागरिको को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक करें और यदि कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इश्तियाक अहमद, सीएमएस महिला व पुरुष, डीपीएम डा. लालचन्द्र गौतम, डा. सुरेश सहित ईएमओवाईसी सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages