किसानों के साथ खड़ी है डबल इंजन की सरकार : रिंकू - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, August 28, 2023

किसानों के साथ खड़ी है डबल इंजन की सरकार : रिंकू

जिला पंचायत सदस्य ने खरीफ गोष्ठी व कृषि निवेश मेला का किया उद्घाटन

फतेहपुर, मों. शमशाद । भिटौरा विकास खंड के सकूलपुर स्थित किसान कल्याण केंद्र में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय खरीफ गोष्ठी व कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहारी ने किया। किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अब डबल इंजन की सरकार किसानों के साथ खड़ी है। फसल बीमा, सोलहर पंप सहित प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ लेते हुए जिले के किसान कुछ नया करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर रंजीत कुमार चौरसिया ने विभागीय योजनाओं में कुसुम योजना, फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग सेंटर, एफपीओ कृषि यंत्र आदि योजनाओं की

मेले का अवलोकन करते जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी।

जानकारी देते हुए किसानों से अपील किया कि एक वृक्ष लगाकर उसकी निगरानी कर तैयार करें। खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने दलहन व तिलहन को बढ़ावा देने के लिए किसानों से अपील किया। कृषि वैज्ञानिक डा. शिवमंगल ने किसानों को जैविक खेती से संबंधित तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई। कृषि रक्षा इकाई प्रभारी अनुज कुमार ने फसल सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी अनिरूद्ध सिंह ने किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार प्रदीप मौर्य ने किसानों को बीजों के अनुदान से संबंधित जानकारी मुहैया कराई। संचालन ओमकार यादव ने किया। इस मौके पर विपिन कुमार, अवधेश कुमार, सुनील कुमार, रवीश शुक्ला, हेमंत त्रिपाठी, अनिरूद्ध कुशवाहा समेत सभी विभागीय कर्मचारियों के अलावा किसानों में मनोज कुमार, गजोधर, पंकज पटेल आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages