बांदा, के एस दुबे । वर्ल्ड यूनियन आपफ पोएट्स इटली के सेक्रेटरी जनरल, मेवादेव ग्रंथ अकादमी के संस्थापक व एसके महाविद्यालय जैतपुर महोबा में प्राचार्य पद पर कार्यरत डा. बृजेश कुमार गुप्ता मेवादेव को सिंघानिया ग्रुप एजुकेशन द्वारा सिंघानिया एक्सीलेंस अवार्ड्स 2023 के तहतश्बेस्ट प्रिंसिपल यूजिंग इन्नोवेशन इन एजुकेशन अवार्ड लखनऊ में पवन सिंह चौहान सदस्य विधान परिषद अध्यक्षता में रेमंड फ़र्नान्डिस, सीएओ सिंघानिया एजुकेशन द्वारा
बृजेश को एवार्ड देते अतिथि |
प्रदान किया गया। यह पुरस्कार डा. बृजेश को लखनऊ के रेनेसां होटल में आयोजित सिंघानिया एक्सीलेंस अवार्ड्स एंड एडुकेटर्स कान्फ्रेंस 2023 में प्रदान किया गया। इस कांफ्रेस का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति रहा। सिंघानिया ग्रुप के सीओओ डा. बृजेश कारिया, अंजू सान्याल, डायरेक्टर पंचशिला ग्रुप ऑव स्कूल्स, दीपक वोहरा, व पृथ्वी अभ्युदय एडुकेटर्स एसोसिएशन के संस्थापक व चेयरमैन डा. हर्षवर्धन सिंह ने यह पुरस्कार जीतने पर डा. बृजेश को शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment