बरामद मोबाइल चोरी किए गए या फिर खो जाने पर हुए थे गुम
बांदा, के एस दुबे । चोरी कर लिए जाने या फिर खो जाने वाले 101 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं। सर्विलांस के जरिए एसओजी ने यह कामयाबी हासिल की। जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे, उनको पुलिस लाइन बुलाकर मोबाइल सुपुर्द कर दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया आपरेशन के तहत एसओजी ने सर्विलासं के माध्यम से 101 मोबाइल बरामद किए। एसपी ने बताया कि यह वो मोबाइल हैं जो या तो चोरी कर लिए
मीडिया से रूबरू एसपी और पीछे खड़ी पुलिस टीम |
गए थे या फिर खो गए थे। एसपी ने बताया कि कोतवाली और चौकियों में दिए गए प्रार्थना पत्रों के आधार पर सभी लोगों को बुलवाया गया। एसओजी टीम के द्वारा बरामद किए गए सभी मोबाइल संबंधित लोगों के सुपुर्द कर दिए गए। एसपी श्री अग्रवाल ने पुलिस टीम को इस कार्य के लिए 15 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह सर्विलांस, निरीक्षक राकेश तिवारी एसओजी, उप निरीक्षक राधाकृष्ण तिवारी सर्विलांस, विश्ववीर सिंह सर्विलांस, अश्विनी प्रताप सिंह सर्विलांस, भानुप्रकाश एसओजी, आशीष शर्मा सर्विलांस, सत्यम गुर्जर एसओजी, अमित कुशवाहा सर्विलांस, सूर्यांश एसओजी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment