कार्यशाला में छात्रों को कैरियर बनाने के बताए तरीके - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 9, 2025

कार्यशाला में छात्रों को कैरियर बनाने के बताए तरीके

12 को एसबीएस एजूटेक व 17 को आरपी मिश्रा कालेज में होगा प्लेसमेंट शिविर

फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प हर हाथ, हर परिवार को रोजगार उपलब्ध कराकर उसे आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से ठा० शिव प्रताप सिंह इंटर कॉलेज शाह में कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रभारी शशॉक पांडेय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सेवायोजन विभाग के रोजगार संगम पोर्टल, सेवायोजन पोर्टल एवं भारत सरकार के एनसीएस पोर्टल

पोस्टर के माध्यम से पोर्टल संबंधित जानकारी देते काउंसलर।

के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर प्रत्येक पोर्टल की उपयोगिता के बारे में बताया। कैरियर काउंसलर अभिलाष दीक्षित ने विभिन्न क्षेत्रो में कैरियर के अवसर से संबंधित जानकारी प्रदान कर कैरियर संबंधी शंकाओ का निराकरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर सिंह गौतम ने की। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि कार्यालय की ओर से आगामी 12 दिसंबर को एसबीएस एजूटेक मलवां एवं 17 दिसंबर को आरपी मिश्रा कालेज ऑफ फार्मेसी बक्सर मोड गुगौली में प्रातः दस बजे से प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages