बांदा, के एस दुबे । सावन के पवित्र माह में पड़ने वाले त्योहारों में महिलाएं जमकर धमाल मचाती हैं और प्रकृति का जोरदार तरीके से स्वागत करती हैं। ऐसे ही शहर के तिंदवारी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में ओमर-ऊमर वैश्य महिला संघ ने भी शुक्रवार को सावन तीज का आयोजन बड़े धूमधाम से किया और गीत संगीत के माध्यम से तीज की खुशियां मनाई।
सावन तीज कार्यक्रम में शामिल महिलाएं |
शुक्रवार को रेस्टोरेंट में ओमर-ऊमर वैश्य महिला संघ के तत्वावधान में आयोजित सावन तीज कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने खूब धमाल किया और गीत संगीत के साथ ठुमके लगाए। कार्यक्रम में संघ की अध्यक्ष मीरा ओमर ने बताया कि सावन के पवित्र माह में प्रतिवर्ष समाज की महिलाएं एकत्र होकर सावन के त्योहारों की खुशियां मनाती हैं और प्रकृति का स्वागत करती है। सभी महिलाएं हरे परिधानों में सजी धजी देरशाम तक सावनी गीतों और भजनों का लुत्फ उठाती रहीं। इस मौके पर लक्ष्मी ओमर, उमा ओमर, संतोष ओमर, रजनी गुप्ता, सुजाता गुप्ता, मंजू ओमर, रुपाली ओमर, आशा ओमर, सेजल ओमर समेत तमाम महिलाएं शामिल रहीं।
No comments:
Post a Comment