हरियाणा की घटना में शामिल लोगों को मिले कड़ी सजा
फतेहपुर, मो. शमशाद । हरियाणा के तेवात में निकाली जा रही यात्रा पर उपद्रवियों द्वारा किए गये हमले से नाराज हिंदूवादी संगठनों ने पटेलनगर चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन करते हुए इस घटना में शामिल उपद्रवियों को कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग किया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के पदाधिकारी पटेलनगर चौराहा पहुंचे। जहां आतंकवाद का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की। तत्पश्चात वक्ताओं ने कहा कि हरियाणा प्रांत में जो घटना घटित हुई है वह अत्यंत निंदनीय है। इस घटना में एक श्रद्धालु की जहां मौत हो गई वहीं कई घायल हो गये हैं। वक्ताओं ने कहा कि इस घटना के जिम्मेदार वह लोग हैं जो दंगाईयों को भड़काते हैं उनके भड़काने के कारण ही मोहर्रम व रामनवमी जुलूस पर हमले होते हैं। मांग किया कि ऐसे लोगों को चिन्हित करके कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। इस मौके पर डा. विजय शंकर मिश्र, राहुल अग्निहोत्री, उमाशंकर त्रिपाठी, आकाश तिवारी, विजय, राजेंद्र सिंह, दिनेश कुमार मौर्य, संदीप चौहान, प्रभात त्रिपाठी, अंशुमान बाजपेई आदि मौजूद रहे।
आतंकवाद का पुतला दहन करते हिंदूवादी संगठन
ज्ञापन आज
फतेहपुर। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा हरियाणा के मेवात के नूंह में जिहादियों द्वारा हिंदुओं की शोभा यात्रा पर किए गए हमले व दिल्ली के नांगलोई में जिहादियों द्वारा उन्माद के बाबत राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन कल (आज) जिलाधिकारी को पूर्वान्ह ग्यारह बजे सौंपा जायेगा। यह जानकारी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला महामंत्री अन्नू पाल ने दी।
No comments:
Post a Comment