जन आरोग्य योजना के तहत पांच लाख तक का होगा निःशुल्क इलाज
फतेहपुर, मो. शमशाद । मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मान्यता प्राप्त प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी को पांच लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा हेतु बुधवार को जिला सूचना कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के आईएसए के जिला समन्वयक आशुतोष वर्मा, आरोग्य मित्र प्रमिला त्रिपाठी की टीम ने सूचना निदेशालय लखनऊ द्वारा भेजी गई सूची के अनुसार प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मान्यता प्राप्त पत्रकारों का हेल्थ कार्ड बनाया। जिला सूचना अधिकारी
हेल्थ कार्ड बनवाते मान्यता प्राप्त पत्रकार। |
आरएस वर्मा ने प्रदेश सरकार की कल्याणकारी जन आरोग्य योजना के बाबत पत्रकारों को विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त पत्रकार इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर सूचना विभाग का स्टाफ भी मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment