आज एक बार फिर से बातचीत करेंगे सीएचसी अधीक्षक
नरैनी, के एस दुबे । गोरपुरवा गांव में 16 परिवारों द्वारा अपने बच्चों का टीकाकरण कराने से मना करने पर मुख्यचिकित्साधिकारी गांव पहुचे 7 बच्चों का टीकाकरण किया गया। बाकी बचे बच्चों के परिजनों ने टीकाकरण नही कराया तो कोटे का राशन रोकने की कार्यवाही की जाएगी। मिशन इंद्रधनुष 5.0 का प्रथम चरण जनपद में 5 से 12 अगस्त तक चलाया जा रहा है। जिसके तहत शून्य से पांच साल तक के बच्चों को खसरा एवं रुबेला, निमोनिया, डिप्थेरिया, काली खांसी, टिटनेस, जापानीज इंसेफलाइटिस व पोलियो सहित कई बीमारियों से रोकथाम के लिए टीके लगाए जा रहे हैं साथ ही गर्भवतियों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। गुरुवार को गोरेपुरवा गांव के 16
बच्चों का टीकाकरण करते स्वास्थ्य कर्मी |
परिवारों ने अपने बच्चों का टीकाकरण कराने से मना कर दिया था, इस सूचना के बाद शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल श्रीवास्तव गोरेपुरवा गांव पहुंचे। सीएमओ ने लोगो को टीकों के महत्व को समझाते हुए सभी परिवारों को जागरूक करने की कोशिश की, लेकिन टीका लगाने से इंकार करने वाले सिर्फ 7 बच्चों का टीकाकरण किया जा सका। बाकी लोग अपने बच्चों को टीका लगवाने को तैयार नही हुए। सीएचसी के अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि शनिवार को मदरसा के मौलवी के साथ मौके पर जाकर एक बार फिर प्रयास करेंगे, इसके बाद भी नही माने तो सरकारी कोटा से मिलने वाला राशन रुकवा दिया जाएगा। इस मौके पर एआरओ राधा शर्मा, मीरा पाल, ज्ञान कमल, सुधा पाल व स्टाफ के कार्मिक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment