शराब ठेका में चोरी का खुलासा, 11 पेटी शराब व बैट्रा बरामद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, September 14, 2023

शराब ठेका में चोरी का खुलासा, 11 पेटी शराब व बैट्रा बरामद

बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, तीन फरार

फतेहपुर, मो. शमशाद । चांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुलखेड़ा गांव स्थित देशी शराब ठेका में एक सप्ताह पूर्व चुराई गई ग्यारह पेटी शराब व बैट्रा सहित एक चोर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि सात सितंबर की रात्रि थाना चांदपुर के अंतर्गत मदरी सरहन खुर्द सड़क मार्ग ग्राम कुलखेड़ा स्थित देशी शराब ठेका का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 25 पेटी शराब व 12 बोल्ट बैट्री चोरी कर ली थी। जिस पर विनीत कुमार मिश्रा पुत्र स्व. शेष कुमार मिश्रा निवासी ठकुरन गली कस्बा कोड़ा जहानाबाद ने थाने पर तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर 13 सितंबर को मुकदमा पंजीकृत

पत्रकारों से वार्ता करते एएसपी व पकड़ा गया चोर।

किया गया था। घटना के अनावरण के लिए चांदपुर थाना व इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त टीम को लगाया गया था। मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने हरकुंडी पुलिया पर चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार एक अभियुक्त को चोरी की दो पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम सौरभ सोनकर पुत्र राम किशोर उर्फ फौजी निवासी नसेनिया थाना जहानाबाद बताया। पूछताद में अभियुक्त ने चोरी की घटना में तीन अन्य साथियों की संलिप्तता भी बताई। उसकी निशादेही पर सह अभियुक्त आशीष उत्तम उर्फ जग्गा के खाली मकान से चोरी की नौ और पेटियां व बैट्रा बरामद किया गया। एएसपी ने बताया कि फरार अभियुक्तों आशीष उत्तम उर्फ जग्गा पुत्र स्व. मधुर, नितिन उर्फ अनुरण पुत्र प्रवेश निवासीगण ग्राम नसेरिया थाना जहानाबाद व रज्जन उर्फ बग्गड़ पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम डिघरूवा थाना जाफरगंज की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। एएसपी ने बताया कि अभियुक्तगण अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी हैं। सह अभियुक्त आशीष उत्तम उर्फ जग्गा एवं रज्जन उर्फ बग्गड़ के विरूद्ध करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्तगण का एक गिरोह है जो आपराधिक घटना कारित कर बाह्य जनपदों में चले जाते हैं। अभियुक्त आशीष उत्तम उर्फ जग्गा का कोई पारिवारिक सदस्य नहीं है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में चांदपुर थाने के उपनिरीक्षक संदीप कुमार तिवारी, कांस्टेबल शील कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, श्रीकेश कुमार, राघवेंद्र सिंह, इंटेलीजेंस विंग के उपनिरीक्षक विध्यवासिनी तिवारी, कांस्टेबल प्रमोद गौतम, कृष्ण कुमार व जय प्रकाश बघेल शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages