दृष्टिबाधित इंटर कालेज के 13 बच्चे बीमार, लाए गए अस्पताल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, September 14, 2023

दृष्टिबाधित इंटर कालेज के 13 बच्चे बीमार, लाए गए अस्पताल

बीमार बच्चों का छात्रावास अधीक्षक ने कराया उपचार 

बांदा, के एस दुबे । वैसे तो मौसमी बीमारियों की चपेट में पूरा जिला है। हर घर में एक-दो मरीज पड़े हुए हैं। जिला अस्पताल भी मरीजों से लगभग फुल नजर आ रहा है। ऐसे में महोखर स्थित दृष्टिबाधित इंटर कालेज के बच्चों को वायरल फीवर ने अपनी चपेट में ले लिया। गुरुवार को 13 बच्चों का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। चिकित्सक ने बच्चों को दवाएं दीं। इसके साथ ही सावधानी बरतने की हिदायत दी है। मौसमी परिवर्तन घातक साबित हो रहा है। बारिश के बाद फैली गंदगी की वजह से इन दिनों वायरल फीवर और खांसी जुकाम की बीमारी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। महोखर गांव स्थित अंध विद्यालय के बच्चे भी वायरल फीवर की चपेट में आ

जिला अस्पताल इलाज के लिए आए अंध विद्यालय के बच्चे 

गए। धीरे-धीरे 13 बच्चो को बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया, जबकि कई बच्चे खांसी जुकाम से परेशान हैं। गुरुवार को छात्रावास अधीक्षक अजीत प्रताप बच्चों को अस्पताल लाए। इनमें सूरजपाल, मिथलेश कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, मनोज कुमार समेत 13 बच्चे शामिल रहे। इन सभी बच्चों को बुखार और खांसी जुकाम था। सभी बच्चों से चिकित्सकों ने पूछतांछ की और उन्हें दवाइयां दी। जिला अस्पताल के चिकित्सक ने कहा कि स्वच्छ भोजन और पेयजल का सेवन करें। इसके साथ ही अगर दवा से हालत में सुधार न हो तो फिर से जिला अस्पताल में उपचार कराएं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages