डेंगू का प्रकोप और बढ़ा, छह डेंगू पीड़ित अस्पताल में भर्ती - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, September 14, 2023

डेंगू का प्रकोप और बढ़ा, छह डेंगू पीड़ित अस्पताल में भर्ती

वायरल फीवर के साथ ही खांसी-जुकाम और डायरिया पीड़ितों में इजाफा 

अस्पताल खुलते ही मरीजों की लग रही है लंबी लाइन 

बांदा, के एस दुबे । डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। डेंगू की जांच के लिए 21 सेंपल गुरुवार को लिए गए। जांच के दौरान मरीज महिला मरीज पाजिटिव मिलीं। इसके अलावा पिछले चौबीस घंटों में चार अन्य डेंगू पीड़ित मरीजों को अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है। इस तरह से डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। इधर, वायरल फीवर के साथ ही डायरिया और खांसी जुकाम पीड़ित मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। 

जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में मच्छरदानी के अंदर लेटे मरीज 

बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव और गंदगी होने के कारण बीमारियों में इजाफा हो रहा है। पहले तो वायरल फीवर और अन्य बीमारियों ने लोगों को छकाया, अब डेंगू अपना असर दिखा रहा है। प्रतिदिन दो-तीन मरीज पाजिटिव मिल रहे हैं। गुरुवार को बुखार पीड़ित मरीज काफी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे। इनमें 21 मरीजों के सेंपल डेंगू जांच को लिए गए। जांच के दौरान दो महिला मरीज नीतू (19) पुत्री महेंद्र निवासी शंकर नगर और मंजू (35) पत्नी राजू निवासी बंगालीपुरा डेंगू पाजिटिव मिलीं। इन्हें तत्काल डेंगू वार्ड में भर्ती कर लिया गया और उपचार शुरू किया गया। इधर पिछले चौबीस घंटों में चार डेंगू पीड़ितो को जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया। इनमें शिवम (24) पुत्र सुशील सिंह पद्माकर चौराहा, विक्रम सिंह (24) पुत्र दद्दू सिंह जहाज बिल्डिंग पद्माकर चौराहा, शैलेश (25) पुत्र बाबूलाल यादव पिपरी और लवकुश (18) पुत्र रामकेश शामिल हैं। इन सभी मरीजों को मिलाकर अब तक 25 डेंगू पाजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इधर, जिला अस्पताल में सुबह से ही वायरल फीवर और अन्य मरीजों की जिला अस्पताल में भीड़ लगी रही। कई बुखार पीड़ितों को भी जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया गया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages