पूर्व मंत्री मुन्नालाल मौर्य की मनाई 58 वीं जयंती - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 15, 2023

पूर्व मंत्री मुन्नालाल मौर्य की मनाई 58 वीं जयंती

सदर सहित हुसैनगंज व हथगाम के मरीजों को वितरित किए फल

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । सुल्तानपुर घोष स्थित रामपाल मौर्य पीजी कॉलेज सभागार में विकास पुरुष स्व. मुन्ना लाल मौर्य की 58 वीं जयंती पर वक्ताओं ने उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा की अलख जगाने के लिए भी उन्हें हमेशा याद किए जाने की बात की गई और कहा गया कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पियेगा, वही दहाड़ेगा। इसके पहले उनकी धर्मपत्नी एवं सपा विधायक ऊषा मौर्य के नेतृत्व में पूर्व मंत्री की समाधि पर पुष्पांजलि समारोह का आयोजन हुआ।

जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करतीं विधायक ऊषा मौर्या व अन्य। 

सभागार में पूर्व मंत्री मुन्ना लाल मौर्य की आयोजित जन्म जयंती पर मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव एडवोकेट ने कहा कि श्री मौर्य जीवन भर समता मूलक समाज की स्थापना, सांप्रदायिक सद्भाव, गरीबों के उत्थान के लिए काम करते रहे। उनकी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम एकजुट होकर देश को बचाने का काम करें। पूर्व सांसद डॉ. अशोक पटेल ने कहा कि स्व. मुन्ना लाल मौर्य की सोंच, विचारधारा, चिंतन बिल्कुल अलग था और वे पार्टी से ऊपर उठकर गरीब, अमीर सभी के दुख दर्द को दूर करने का प्रयास करते थे। फतेहपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने कहा कि उन्होंने गांव से लेकर देश की राजनीति तक अपना प्रभाव छोड़ा। वे बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलकर मानवता की सेवा में लग रहे। सपा के सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी व जिला महासचिव मंजर यार ने संयुक्त रूप से कहा कि वे सरल व्यक्तित्व के धनी और बेहद मिलनसार थे। पूर्व मंत्री की पत्नी एवं हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र की सपा विधायक ऊषा मौर्य ने कहा कि लगातार संघर्ष एवं जनता के आशीर्वाद ने उन्हें विधायक बनाया। उन्हें सिर्फ काम करते रहना है। उन्हें जनता के अलावा किसी से डर नहीं लगता। समाजवादी संघर्ष करना जानते हैं। लोगों से अनुरोध किया कि 2024 में पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए एकजुट होना पड़ेगा। विधायक समेत अन्य नेताओं ने सदर अस्पताल के अलावा सीएचसी हुसैनगंज व हथगाम में जाकर मरीजों से भेंट की और फल वितरित किए। कार्यक्रम स्थल पीजी कॉलेज के मुख्य द्वार के पास स्टॉल लगाकर राहगीरों को भोजन कराया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री के सुपुत्र विकल्प मौर्य, आदित्य मुन्ना मौर्य, संगीता राज पासी, धर्मेंद्र सिंह भदौरिया, फरमानुल हक, राजेश चौधरी, नरसिंह यादव, देवी दीन मौर्य, गुरु प्रसाद चौरसिया, विवेक सिंह यादव, देव कुमार दीक्षित, शादाब कमर भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages