बांसी और देवरार गांव के पास सर्राफ व्यवसायी से लूट का मामला
पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट, पांच टीमें लगाई गईं
बांदा, के एस दुबे । नरैनी क्षेत्र में जिस तरह से बाइक सवार सर्राफ व्यवसायी को रोककर रास्ते में लूट लिया गया, उसेस तो यही प्रतीत होता है कि लुटेरों को पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं है। घायल हालत में सर्राफा व्यवसायी अनिल सेन अस्पताल में भर्ती है। उसने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने आए दो लुटेरों के चेहरे खुले थे, जबकि तीसरे का चेहरा नकाब में था। ऐसा प्रतीत होता है कि वही लुटेरों का सरगना था। जिन लुटेरों के चहरे खुले हुए थे उन्होंने स्अंप और बल्ले से जमकर वार किए, जिससे वह लहूलुहान हो गया। बाद में नकाबपोश लुटेरे ने तमंचा उसके सीने में लगा दिया और रुपयों तथा जेवरों से भरा बैग लेकर भाग निकले। इधर, गिरवां थाना पुलिस ने तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि एसओजी और सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।
जिला अस्पताल के आई वार्ड में भर्ती घायल सर्राफा व्यवसायी अनिल सेन |
शहर के फूटाकुआं इलाके में रहने वाला अनिल सेन बने बनाए जेवर सर्राफा कारोबारियों को देने का काम करता है। उसके गांवों में भी संपर्क हैं। वहां भी तमाम लोग सर्राफ का काम करते हैं। बुधवार की शाम को वह नरैनी से वसूली का एक लाख 46 हजार रुपया, सोने चांदी के जेवर बैग में लेकर बाइक से घर आ रहा था, तभी बांसी देवरार गांव के पास तीन लुटेरों ने उसे रोक दिया। और उसके साथ जमकर मारपीट करते हुए तमंचा लगा दिया। उसका रुपयों और जेवरों से भरा बैग लेकर भाग निकले। थाना प्रभारी गिरवां संदीप तिवारी ने बताया कि एक-एक टीम एसओजी की और थाने की टीम टीमें लुटेरों को खोजने का प्रयास कर रही हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही लुटेरे पकड़े जाएंगे। अज्ञात तीन लुटेरों के खिलाफ धारा 394 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। लूट की घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा और लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस की पांच टीमें वैसे ही लगा दी गई हैं। इसके साथ ही सर्राफ व्यवसायी अनिल सेन का मोबाइल फिलहाल कब्जे में लिया गया है। सीडीआर निकालकर लुटेरो को पकड़ने में मदद ली जाएगी। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
मै चिल्लाता रहा, गुहार लगाता रहा, किसी से नहीं बचाया : अनिल
बांदा। जिला अस्पताल में भर्ती घायल सर्राफ व्यवसायी अनिल सेन ने बताया कि घटनास्थल से कुछ ही दूर पर तमाम लोग खड़े हुए थे। लुटेरों ने जब उसके साथ मारपीट की तो उसने बचाने की गुहार लोगों से लगाई, लेकिन कोई भी बचाने के लिए नहीं आया।घायल सर्राफा व्यवसायी अनिल सेन ने बताया कि उसके बैग में वसूली का एक लाख 46 हजार रुपया नगद था। इसके साथ ही 23 ग्राम सोना जिसकी कीमत 1 लाख 40 हजार रुपए थी। इसके अलावा चांदी के जेवरात भी थे। कुल मिलाकर बैग में नगदी समेत पांच लाख रुपए का माल था।
No comments:
Post a Comment