लक्ष्य के सापेक्ष करें राजस्व वसूली : एडीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, September 14, 2023

लक्ष्य के सापेक्ष करें राजस्व वसूली : एडीएम

वरासत, आय, जाति निवास प्रमाण पत्र के आवेदन समय से करायें निस्तारित

फतेहपुर, मो. शमशाद । कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में कर-करेत्तर, राजस्व कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की वसूली की जाये। राजस्व वसूली के कार्य में शिथिलता व लपरवाही न बरती जाये। आरसी का मिलान करके बड़े बकायेदारों के राजस्व वसूली तहसीलदार अपने तहसील क्षेत्र के अधिकारियों से सहयोग करके करायें। वाणिज्य कर, खनन विभाग, संभागीय परिवहन विभाग आदि प्रवर्तन का कार्य संवेदनशीलता से करें। वरासत, आय, जाति, निवास प्रमाण के ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों को ससमय निस्तारण करायें। घरौनी कार्य में तेजी लाकर प्राथमिकता के आधार पर करायें। आईजीआरएस, मुख्यमंत्री शासन संदर्भ,

बैठक में भाग लेते एडीएम व अन्य।

जनशिकायतों को गुणवत्तापूर्ण ससमय करायें। मामलों को डिफाल्टर न हो दें। इसके लिए कार्यालय अध्यक्ष प्रतिदिन सुबह स्वयं पोर्टल को चेक करें और निरस्तारण की रिपोर्ट जांच कर ही पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभावार भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार बीएलओ कार्यों के रजिस्टर की जाँच करें। साथ ही निर्वाचन कार्यों के एक नायब  तहसीलदार की ड्यूटी लगा दें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी बिंदकी मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी खागा नंद प्रकाश मौर्य, अपर उप जिलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह गौर, एआरटीओ, डीसी वाणिज्य कर, खनन अधिकारी सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages