एनसीसी कैटेडों ने किया वार्षिक प्रशिक्षण
फतेहपुर, मो. शमशाद । एनसीसी कैडेटों का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बांदा, अतर्रा, बिंदकी एवं फतेहपुर से आये सभी कैडेटों व एएनओ का शिविर अधिनायक कर्नल बृजेश पठानिया ने स्वागत किया। उन्होने एनसीसी शिविर के लिए हिदायतें, लक्ष्य एवं उद्देश्य का उल्लेख करते हुए बताया कि जीवन में अनुशासन, निर्धारित समय सीमा का पालन व एकता अत्यंत आवश्यक है। जो एक अच्छे नागरिक होने की निशानियां हैं। नेशनल कैडेट कोर, वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जो कि वर्ष में एक बार आयोजित होता है उसके माध्यम
एनसीसी कैटेडों को संबोधित करते शिविर अधिनायक। |
से इन्हीं खूबियों को अपने आचरण और दिनचर्या में शामिल करने का प्रशिक्षण देने में खास महत्व देता है। ताकि शिविर में आये सभी कैडेट एक अच्छे नागरिक की पहचान बनें और समाज में सकारात्मक प्रभाव डालें। शिविर अधिनायक ने कैडेटों को बताया कि शिविर में प्रशिक्षण के दौरान हथियारों के बारे में विस्तृत जान दिया जायेगा। ड्रिल, मैप रीडिंग, युद्ध कौशल, क्षेत्र रक्षण आदि के विषय में जानकारी दी जायेगी। अंत में शिविर अधिनायक ने कैडेटों को बताया कि कैंप के दौरान कैडेटों में नेतृत्व के गुणों को भी विकसित किया जायेगा ताकि वे जीवन की विभिन्न चुनौतियों का सामना कर सकें।
No comments:
Post a Comment