वर्चुअल शुभारंभ के बाद सांसद ने प्रतीकात्मक शुभारंभ किया
जलशक्जि राज्यमंत्री ने भी कार्यक्रम को किया संबोधित
बांदा, के एस दुबे । राज्य स्तर पर आयुष्मान भवः कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोजेक्टर के माध्यम से मंडलीय अस्पताल में देखा गया। इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे सांसद आरके सिंह पटेल ने प्रतीकात्मक शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मौजूद रहे राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयुष्मान भवः अभियान की सराहना की। बुधवार को मंडलीय चिकित्सालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से आयुष्मान भवः कार्यक्रम का वर्चुवल शुभारंभ राज्य स्तर से किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि सांसद आरके सिंह पटेल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांसद ने कहा किस कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन
फीता काटकर शुभारंभ करते सांसद आरके पटेल व अन्य |
किया जाएगा। इसमें रक्तदान, अंगदान और स्वच्छता अभियान के लिए काम किया जाएगा। जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भवरू योजना बहुत ही सराहनीय है। प्रत्येक शनिवार को आयुष्मान मेले का आयोजन भी होगा। इस दौरान भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह, नगर पालिका चेयरमैन मालती बासू, सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य वीपी द्विवेदी, सीएमओ एके श्रीवास्तव, मेडिकल कालेज प्राचार्य एसके कौशल, सीएमएस एसएन मिश्र के अलावा चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment