धरनास्थल पहुंचे आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, March 1, 2024

धरनास्थल पहुंचे आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने एफआईआर दर्ज करने का दिया आश्वासन

अस्पताल पहुंचकर घायल महिला का लिया हालचाल

फतेहपुर, मो. शमशाद । आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने शुक्रवार को खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टेनी निवासिनी दलित महिला सुनीता देवी की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने व उनके साथ मारपीट किए जाने के मामले में खागा और फतेहपुर का दौरा किया। खागा में वे तहसील पर पीड़ित परिवार के परिवार वालों द्वारा किए जा रहे धरना स्थल पर गए। जहां तहसीलदार खागा ने धरनास्थल पर आकर मामले में न्याय दिलाए जाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही वे घायल महिला की एफआईआर दर्ज कराए जाने हेतु कोतवाली पहुंचे। जहां सीईओ व इंस्पेक्टर ने एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया। श्री ठाकुर ने सदर अस्पताल में घायल महिला से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह घटना राजस्व और पुलिस कर्मियों की हकीकत को सामने लाती है। किस प्रकार एक दलित गरीब महिला के मामले में ये लोग लगातार जानबूझकर अन्याय कर रहे हैं। उन्होने मौजूदा प्रदेश सरकार को पूरी तरह पुलिसिया राज होने का आरोप लगाया। कहा कि सत्ता के दबाव में पुलिस विपक्षियों और विरोधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है और सत्ताधारी पार्टी के लोगों का लगातार बचाव किया जा रहा है।

जिला अस्पताल में घायल महिला का हालचाल लेते राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर।

रामेंद्र होंगे लोकसभा प्रत्याशी

फतेहपुर। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने खागा निवासी रामेंद्र चौधरी को फतेहपुर लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। उन्होंने बताया कि रामेंद्र चौधरी एक पढ़े लिखे नौजवान हैं जो प्राइवेट सेवा में काम करते हैं। रामेंद्र चौधरी पार्टी के मूल सिद्धांतों अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के विरोध के लिए कार्य करेंगे और इन्हीं सिद्धांतों के आधार पर आम सभा चुनाव में प्रतिभाग करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि उनकी पार्टी ने अब तक नौ लोकसभा प्रत्याशी घोषित किए हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages