20 वें वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन के लिए सौंपी जिम्मेदारियां
फतेहपुर, मो. शमशाद । अखिल भारत हिंदू महासभा जिला इकाई की मासिक बैठक कैंप कार्यालय में आयोजित हुई। जिसमें संगठन मजबूती के साथ-साथ आगामी दो दिवसीय रामलीला धनुष यज्ञ का आयोजन किए जाने पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने कहा कि नेत्र चिकित्सक शैलेंद्र पटेल खुलेआम प्राइवेट अस्पताल में मरीज का उपचार कर रहे हैं जिनकी शिकायत की गई थी। शिकायत की पुष्टि भी जांच में हो गई लेकिन सीएमओ ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया। जिससे संगठन के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। यदि शीघ्र कार्यवाही न हुई तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने पटेल नगर चौराहा हनुमान मंदिर में संगठन के दो दिवसीय
मासिक बैठक को संबोधित करते प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी। |
रामलीला धनुष यज्ञ 20 वां वर्षिकों उत्सव के सफल आयोजन हेतु कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां बांटी। कार्यक्रम में उत्तर भारत के प्रसिद्ध अभिनेताओं को मंचन हेतु आमंत्रित किया गया है। यह शहर की विशाल रामलीला जनपद की एक पहचान बन गई है। बैठक में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी गजेंद्र मौर्य, स्वामी रामआसरे आर्य, करण सिंह पटेल, शशिकांत मिश्रा, श्रवण कुमार, एसके गुप्ता, प्रमोद पांडेय, संतोष नेता, अर्जुन प्रसाद, मूलचंद गुप्ता, जय नारायण सिंह, ललित कुमार राम सिंह मौर्य, महिला जिलाध्यक्ष संगीता गुप्ता, रंजना सिंह, नीलम यादव, सरला सिंह, निरंजन श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment