जयपुरिया में होली मिलन के साथ हुई स्पोर्ट्स चैंपियनशिप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 31, 2024

जयपुरिया में होली मिलन के साथ हुई स्पोर्ट्स चैंपियनशिप

नगर पालिका परिषद बिंदकी की अध्यक्ष समेत विद्यालय प्रबंधन ने किया शुभारंभ

इस तरह के आयोजनों से माता-पिता व बच्चों के बीच संबंध होते मजबूत : उर्वशी

फतेहपुर, मो. शमशाद । बिंदकी क्षेत्र स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में एक बार फिर बहुत ही जोश एवं उत्साह के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया।  जिसमें नगर की जनता के लिए स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष राधा साहू, विद्यालय  हेडमिस्ट्रेस उर्वशी पांडेय एवं फतेहपुर हेड मास्टर सीजो वर्गीज ने मां सरस्वती को माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। नन्हे मुन्ने बच्चों ने मशाल जलाकर मार्च पास्ट करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अनेकों पुरस्कार प्राप्त किए। विद्यालय हेड मिस्ट्रेस उर्वशी पांडेय ने जनमानस का

स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के विजेता को सम्मानित करतीं हेड मिस्ट्रेस व अन्य।

आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जयपुरिया सदैव इस प्रकार के कार्यक्रमो आयोजन करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। इस प्रकार के आयोजनों से सिर्फ बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा ही नहीं बल्कि माता-पिता और बच्चों के बीच के संबंध भी मजबूत होते हैं जो बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक हैं। विद्यालय परिसर में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, खेल, खानो के स्टॉल भी लगाए गए। कार्यक्रम का समापन कानपुर के मशहूर कलाकारों ने फूलों की होली एवं गुलाल खेल कर किया। इस मौके पर सौरभ द्विवेदी, शोभित गुप्ता, स्मृति शर्मा, तनिष्का कश्यप सहित समस्त जयपुरिया स्टाफ शामिल रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages