चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जानकीकुण्ड स्थित विश्वविख्यात नेत्र चिकित्सकीय सेवा संस्थान श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट में नव लेखावर्ष के पहले दिन गुरुदेव के पूजन-अर्चन बाद ट्रस्टी डॉ बीके जैन व शिक्षा समिति अध्यक्ष उषा जैन, ट्रस्टी इलेश जैन ने विभिन्न विभाग के प्रमुखों को लेखा पुस्तिका बांटी। मंगलवार को डॉ इलेश जैन ने पिछले वर्ष की उपलब्धियों के आंकडे साझा कर बताया कि 2023-24 में सदगुरु नेत्र चिकित्सालय ने 1.55 लाख आंखों का ऑपरेशन कर कीर्तिमान बनाया है। सेठ अरविंद भाई मफतलाल की जन्म शताब्दी में सदगुरू परिवार की अद्वितीय उपलब्धि है। चिकित्सालय ने सात हजार से अधिक सामुदायिक नेत्र शिविर लगाये। पूरे वर्ष में 19.29 लाख लोगों तक नेत्र सेवा
सद्गुरु चिकित्सालय के ट्रस्टी। |
पहुंचाई है। जानकीकुण्ड चिकित्सालय में 4600 सर्जरी, 3.80 लाख से अधिक स्वास्थ परीक्षण हुए। भूखे को भोजन की पूर्ति में सदगुरु अन्नपूर्णा, साधु, विद्यार्थी भण्डार ने 45 लाख लोगों को अन्नसेवा दी। 4800 से अधिक साधु-संतों को मासिक राशन दिया। डॉ इलेश जैन ने शिक्षा समिति, महिला समिति, गौशाला की प्रगति के आंकडे साझा किये। ये ट्रस्ट सेवा प्रकल्पों का उपलब्धि वर्ष रहा। ट्रस्टी डॉ बीके जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा प्रकल्पों का भ्रमण किया। इस मौके पर डॉ राजपूत, डॉ पूनम अडवानी, डॉ राजेश जोशी, डॉ राकेश शाक्या, डॉ नरेन्द्र पाटीदार, डॉ नवजोत अहलुवालिया, डॉ गौतम परमार, डॉ आशीष बजाज समेत सदगुरु परिवार के लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment