सडक नहीं तो वोट नहीं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 2, 2024

सडक नहीं तो वोट नहीं

मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  । रानीपुर कल्याणगढ के ग्रामीणांे ने मानिकपुर विधायक अविनाशचन्द्र द्विवेदी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि रानीपुर कल्याणगढ़ से मानिकपुर तक अधूरे सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराया जाये। मंगलवार को रानीपुर कल्याणगढ के ग्रामीण संजय पाण्डेय, सत्येन्द्र पाण्डेय, छोटेलाल, छोटू पाण्डेय, पूरनलाल, राम सिंह, राजा साहू समेत सैकडों ग्रामीणों ने मऊ-मानिकपुर विधायक अविनाशचन्द्र द्विवेदी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि

 विधायक से सडक की मांग करते ग्रामीण।

रानीपुर कल्याणगढ की सडक बनने से दूरी कम हो जाएगी। ग्रामीणों का आवागमन में धन के साथ समय भी बचेगा। सड़क निर्माण में समस्या है कि रानीपुर टाइगर रिजर्व के अंदर से मार्ग निकलेगा। 1991 में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया था। इस रास्ते से जिगनवाह, कुबरी, गिदुरहा, कटरा, मटिहा जैसे गांव लाभान्वित होंगे। ग्रामीणों ने कहा कि समस्या निवारण न हुआ तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन देने में खासतौर पर रानीपुर गांव के सचिन पांडेय, संजय पांडेय, प्रधान इंद्रजीत कोल आदि शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages