चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का शुभारम्भ सीडीओ अमृतपाल कौर ने किया। संचारी रोग से रोकथाम व बचाव को शपथ दिलाई। स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, सफाई वाहनों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विशेष संचारी रोग व दस्तक अभियान का पहला चरण जिले में एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। सोमवार को सीएमओ डाॅ भूपेश द्विवेदी ने बताया कि अभियान में विभिन्न विभाग तालमेल से विभिन्न गतिविधियां झाड़ियां की कटाई, नालियों की सफाई, कीटनाशक दवाओ का छिड़काव, जनजागरूकता करेंगे। सभी विभागों के तालमेल से शासन की गाइड लाइन के निर्देश अनुसार अपने-अपने कार्य व दायित्व
वाहनों को हरी झंडी दिखाती सीडीओ। |
संभालेंगे। दस्तक अभियान दस से 30 अप्रैल तक चलेगा। अभियान में आशा, आंगनवाड़ी घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, क्षयरोग के लक्षण वाले व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों की जानकारी एकत्र करेंगे। दस्तक अभियान में घर-घर भ्रमण दौरान आशा घर के प्रत्येक सदस्य की आभा आईडी बनायेगी। समारोह में सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, एसीएमओ डॉ गंगाराम रतमेले, सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी आरके सिंह, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक रोहित व्यास, मलेरिया निरीक्षक ज्योति सिंह, प्रगति चंदेल, जयशंकर गुप्ता, जिला मलेरिया कार्यालय टीम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आरके करवरिया, सहयोगी संस्था यूनिसेफ से दिलीप द्विवेदी, डब्लूएचओ प्रतिनिधि समेत कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment