चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही में चैकी प्रभारी सीतापुर गौरव तिवारी की टीम ने विनोद यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी पथरा थाना नयागांव मप्र के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस समेत गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ कोतवाली कर्वी में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। टीम में चैकी प्रभारी सीतापुर गौरव तिवारी,
पुलिस गिरफ्त में तमंचाधारी। |
सिपाही अभिषेक प्रताप, रविशंकर, महिला सिपाही राखी शामिल रहे। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक मऊ अजीत कुमार पाण्डेय की अगुवाई में दरोगा इन्द्रजीत गौतम की टीम ने सोनू केवट पुत्र भोला सब्जी मंडी मऊ के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व दो कारतूस समेत दबोचा है। उसके खिलाफ मऊ थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। टीम में दरोगा इन्द्रजीत गौतम व सिपाही सोनपाल शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment