चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विहिप मातृशक्ति ने जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में होली उत्सव पर होली मिलन समारोह में प्रमुख मातृशक्तियों ने हिस्सा लिया। सोमवार को होली मिलन समारोह का शुभारम्भ विहिप जिलाध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी व जयश्री जोग ने किया। समारोह में आचार्य गणेश मिश्रा, अजय मिश्रा, सहयोगियों ने भजन वाद्य यंत्रों से गाये। प्रभु श्रीराम के गीतों की ऐसी बयार बहायी कि सभी लोगों का मन प्रफुल्लित हो गया। समारोह में जिला मंत्री
होली मिलन में मौजूद विहिप। |
नीरज केसरवानी, मातृशक्ति संयोजिका संजुला पांडे, संयोजक अंकित पटेल, गौरक्षा प्रमुख विमल त्रिपाठी, नगर कार्यवाह विजय किशोर, शालू केसरवानी, मीरा शुक्ला, मनीष जायसवाल, मानसी जायसवाल, श्रुति केसरवानी, निहारिका, बेनु, संगीता करवरिया, प्रमिला मिश्रा, वैष्णवी केसरवानी, अंजू केसरवानी, रामनारायण पांडे, छोटेलाल गुप्ता, प्रकाश चंद आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment