बुन्देलखण्ड में भी संभव है लिलियम फूलों की खेती - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 3, 2024

बुन्देलखण्ड में भी संभव है लिलियम फूलों की खेती

कृषि विवि में पहली बार शेड नेट के अंदर लगाई गई पौध

किसानों के लिए लाभदायक साबित हो सकती है फूलों की खेती

बांदा, के एस दुबे । लिलियम एक महत्वपूर्ण कट फ्लावर है। अपनी सुन्दरता के कारण वैश्विक बाजार मंे प्रथम दस कट फ्लावर में स्थान रखता है। यह एक कंदीय फूल का पौधा है जिसकी खेती आमतौर पर ठंडे प्रदेशों में की जाती है। लेकिन उच्च तकनीक जैसे कि पाली हाउस, शेड नेट में लगाकर इसे उष्ण या उपोष्ण जलवायु में भी सफलता पूर्वक लगाया जा सकता है। लिलियम की बढ़ती मांग को देखते हुए बुन्देलखण्ड की जलवायु में इसे प्रयोग के तौर पर पहली बार बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पुष्प और भू-दृश्य निर्माण विभाग ने शेड नेट के अन्दर एशियाटिक लिली को लगाया गया, जिसका परिणाम उत्साहवर्धक रहा।

कृषि विवि में खिले लिलियम फूल

डा. अमित कनौजिया, सहायक प्राध्यापक ने बताया कि एशियाटिक लिली की 10 प्रजातियों का परीक्षण किया गया जिसमें जिसे नवम्बर के प्रथम सप्ताह में लगाया गया। प्रजातियों की वानास्पतिक वृद्धि एवं फूलों के स्पाइक की गुणवत्ता अच्छी रही। डा. अमित कनौजिया ने बताया कि एशियाटिक लिली की वृद्धि के लिये दिन में औसतन 18-21 ब तथा रात में 12-15 ब तापमान की आवश्यकता होती है। कन्द को लगभग 30-45 सेमी. की दूरी पर लगाया गया तथा 180 वर्गमीटर क्षेत्रफल में लगभग 360 कन्द लगाये गये। कन्द को दिल्ली से मंगाया गया था, जिसकी कीमत 25-30 रूपये प्रति कन्द रही। शेडनेट के अन्दर प्रति वर्गमीटर लगभग 7-10 स्पाइक का उत्पादन लिया जा सकता है। लखनऊ, कानपुर जैसे शहरों में प्रति स्पाइक कीमत लगभग 50-60 रुपए बाजार की कीमत के अनुसार रहती है। पुष्प एवं भू-दृश्य निर्माण विभाग के विभागाध्य डा. अजय कुमार सिंह ने बताया एशियाटिक लिली का परीक्षण किया गया और इसे अभी शोध कार्य किया जा रहा है। अगले वर्ष भी कुछ और प्रजातियों का परीक्षण किया जायेगा। क्योंकि लिलियम का इस्तेमाल फ्लावर बुके, त्योहारों एवं शादियों और घरों में फ्लावर वेस में तथा ईस्टर के दौरान किया जाता है और देखने में अत्यन्त खूबसूरत होता है। बाजार में इसका उचित मूल्य मिलता है। इसलिये इसकी खेती किसानों के लिए अधिक लाभदायक सिंद्ध हो सकती है। बुन्देलखण्ड की जलवायु में ग्लेडियोलस की तरह लिलियम के कन्दों को अप्रैल माह में जमीन से निकालकर कोल्ड स्टोरेज में अप्रैल से अक्टूबर माह तक सुरक्षित रखा जाता है। सुरक्षित कन्दों को अक्टूबर-नवम्बर में निकालकर ग्लेडियोलस की ही तरह दुबारा प्रयोग में लाया जाता है। इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में अगले वर्ष लिलियम के कन्द पर लगने वाली लागत पर खर्च नहीं होता और लाभ अधिक होता है। लिलियम की खेती करने के इच्छुक किसान विश्वविद्यालय के उद्यान महाविद्यालय में पुष्प एवं भूदृश्य निर्माण विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages