बांदा, के एस दुबे । सेवर्स आफ लाइफ (ब्लड डोनर नेटवर्क) में डिमांड देखकर बजरंग दल महुआ प्रखंड संयोजक आदित्य ने मेडिकल कालेज पहुंच कर जरूरतमंद को रक्तदान किया। केपी प्रजापति बजरंगदल जिला संयोजक ने बताया कि एक मरीज जो मेडिकल कालेज में एडमिट है। परिवार के दो लोग पहले ही रक्तदान कर चुके हैं पर
रक्तदान करते आदित्य |
डॉक्टर ने एक यूनिट ब्लड की और आवश्यकता बताई है, जिसमे सेवर्स आफ लाइफ ब्लड डोनर ग्रुप में डिमांड वायरल की गई। इसमें बजरंगदल महुआ प्रखंड संयोजक आदित्य मेडिकल कालेज पहुंचे और सूरज के लिए रक्तदान किया। उनके द्वारा किए गए इस कार्य के लिए सलमान साहित सवेर्स आफ लाइफ की पूरी टीम ने रक्तदाता के उज्वल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment