मेधावी छात्र-छात्राओं को ताज पहनाकर दी गई शील्ड - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 1, 2024

मेधावी छात्र-छात्राओं को ताज पहनाकर दी गई शील्ड

बांदा, के एस दुबे । शहर के इंदिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार के रूप में उन्हें शील्ड प्रदान की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक विजयपाल सिंह ने सभी को पुरस्कार दिया। कक्षा 7 से सुभाष ने 98.81, कक्षा 8 से निहारिका सिंह ने 99.63

अंक पत्र वितरण के बाद खड़े छात्र व शिक्षकगण

प्रतिशत, कक्षा 9 मेें शुभांसू साहू ने 93.40 तथा कक्षा 11 से शुभांसी खरे ने 81.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस मौके पर विद्यालय कार्यकारी प्रबंधक डा.मनीष कुमार गुप्ता, डायरेक्टर जगनायक यादव समेत डा.जगदीश नारायण चंसौरिया, प्रबंध समिति सदस्य दीपिका गुप्ता आदि मौजूद रहे। अंत में इंचार्ज प्रधानाचार्य सरोज गुप्ता एवं पंकज गुप्ता सभी का आभार जताया। संचालन सुलोचना त्रिपाठी व रमेश सिंह गौतम ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages