वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, सम्मानित हुए मेधावी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 1, 2024

वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, सम्मानित हुए मेधावी

मेधावियों को पुरस्कृत करते हुए बढ़ाया गया हौसला

बांदा, के एस दुबे । वार्षिक गृह परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को शील्ड और अंक पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य समेत कालेज स्टाफ ने मेधावियों की पीठ थपथपाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में सोमवार को कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 का वार्षिक गृह परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय निदेशक डा.एनके वाजपेयी, जगन्नाथ पाठक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संघ चालक सुरेंद्र पाठक, आरएसएस जिला प्रचारक अनुराग, संभाग निरीक्षक शिवकरण तथा विद्यालय प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए समारोह का शुभारंभ किया। विद्यालय के निवर्तमान प्रधानाचार्य अतुल

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मौजूद छात्र व शिक्षक

कुमार बाजपेई ने बताया कि शिक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा 6, 7, 8, 9 का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। जबकि कक्षा 11 का परीक्षा फल 99.45 प्रतिशत रहा। सभी विद्यार्थियों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। विद्यालय के आगंतुक प्रधानाचार्य रमेशचंद्र गुप्त ने विद्यालय के प्रयास को सराहनीय बताया। डीआईआईओस विजय पाल सिंह ने मेधावियों को बधाई देते हुए शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने को प्रेरित किया। संचालन अजय अवस्थी ने किया। उधर, कमासिन ब्लाक ममसी खुर्द कंपोजिट विद्यालय में परीक्षाफल वितरित किया गया। ग्राम प्रधान देवशरण यादव ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रदीप बाथम, सहायक अध्यापक अवधेश कुमार, ओमप्रकाश, बृजेश, सौरभ सिंह और एसएमसी अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद यादव समेत तमाम अभिभावक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages