लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण बचाने की है लड़ाई : नरेश उत्तम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 2, 2024

लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण बचाने की है लड़ाई : नरेश उत्तम

सपा के कार्यक्रम में डॉ. लक्ष्मण यादव रहे आकर्षण का केंद्र

फतेहपुर, मो. शमशाद । हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के हथगाम नगर में समाजवादी पार्टी के बूथ स्तर के पदाधिकारी के सम्मेलन में जाने-माने एक्टिविस्ट प्रोफेसर रहे डा. लक्ष्मण यादव आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने फतेहपुर से पहली बार राजनीतिक मंच साझा करने की शुरुआत की। लगभग सभी वक्ताओं ने लोकसभा चुनाव को संविधान लोकतंत्र आरक्षण बढ़ाने की असाधारण लड़ाई बताया और कहा कि एनडीए सप्ताह में आया सत्ता में आया तो संविधान नहीं बचेगा। चेयरमैन धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना बाबू के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष एवं डॉ लक्ष्मण यादव का सहित सपा नेताओं का भारी भरकम माला के साथ भव्य स्वागत किया गया। ऑफिसर पद से हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया में बहुत चर्चित चेहरा बने डॉ लक्ष्मण यादव ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव राजनीतिक सामाजिक सांस्कृतिक विचारधारा की बधाई है संविधान बचाने के लिए हम सबको खड़ा होना होगा

सपा प्रदेश अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत करते सपाई।

और प्यार मोहब्बत के भारत को नफरत की आग से बचना होगा उन्होंने कहा यह वक्त बहुत कठिन है और सबसे ज्यादा बूथों भूतों पर सैनिक की तरह कटे रहने की जरूरत है। हमें धार्मिक झगड़ों के बजाए अपने अधिकारों को बचाने के लिए लड़ना होगा। डॉ लक्ष्मण यादव को सुनने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि किसानों के मसीहा मुलायम सिंह यादव ने उन्हें खेत से उठाकर राजनीति की गद्दी तक पहुंचाया। श्री पटेल ने भी कहा कि इंडिया गठबंधन को सत्ता में लाने के लिए एक-एक सीट, एक-एक बूथ, गांव गली में भाजपा के हिंदू मुस्लिम को लड़ाने और नफरत फैलाने का जवाब देना होगा। विधायक ऊषा मौर्या ने विधानसभा में आए वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार जताया। विधायक सदर चंद्र प्रकाश लोधी, सुमैया राना, कानपुर के ओमप्रकाश मिश्रा, पूर्व सांसद डॉ. अशोक पटेल, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, महासचिव चौधरी मंजर यार, संतोष द्विवेदी, विपिन सिंह यादव, मो. सफीर, केतकी सिंह यादव, जेपी यादव, परवेज आलम, यासिर सफीर आदि ने संबोधित किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages