चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने को शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/ जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने नोडल अधिकारियों की बैठक ली। शनिवार को जनपद न्यायालय में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला जज विकास कुमार प्रथम ने कहा कि 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों को सुलह-समझौते से निस्तारित कराया जाये। सुलह पर वाद निस्तारित होने से दोनों पक्षों में से किसी की हार नहीं होती। हमेशा के लिए विवाद समाप्त हो जाता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
बैठक करते जिला जज। |
सचिव/अपर जिला जज नीलू मेनवाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को निरंतर प्री-ट्रायल बैठकें हो रही हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी विशेष न्यायाधीश राममणि पाठक ने कहा कि सुलह योग्य वादों को चिन्हित कर लिया जाये। सम्बन्धित वादकारियों को नोटिस भेजा जाये। नोटिस व सम्मन सम्बन्धित थानों के पुलिस कर्मी समय से तामीला कराने पर ध्यान दें। इस मौके पर अपर जिला जज अनुराग कुरील, नीरज श्रीवास्तव, सीएमओ डाॅ भूपेश द्विवेदी, एसडीएम मो जसीम, सीओ सिटी राजकमल, अग्रणी बैंक प्रबंधक तुलसीराम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment