स्थानीय ग्रामीणों की संयुक्त अगुवाई में संपन्न हुई भागवत कथा
मानिकपुर , सुखेन्द्र अग्रहरि ।। चित्रकूट मानिकपुर तहसील अन्तर्गत प्राचीन दतिया आश्रम में सात दिवसीय भागवत कथा का भव्य समापन हुआ । इस मौक़े पर शनिवार को हवन के साथ सात दिवसीय भव्य कथा की समाप्ति हुई । हवन के बाद कन्या पूजन और फिर भंडारे का भी आयोजन किया गया । प्रकांड विद्वान आचार्य पंडित विश्वभरण शास्त्री जी महाराज के श्री मुख से भागवत कथा का उपस्थित आगंतुकों ने रसपान किया । विद्वत पंडित विश्वभरण
शास्त्री ने आह्वान किया कि गौ हत्या बंद हो और बुजुर्गों का सम्मान किया जाये । इस मौक़े पर फ़ौजदारी चाय वाले , महिला उद्यमी छाया गुप्ता , परहित सेवा संस्थान के प्रबंधक समाजसेवी अनुज हनुमत समेत कई प्रमुख लोगों द्वारा इस आयोजन में बढ़चढ़कर भाग लिया गया और भव्य भंडारे में साथ आयोजन संपन्न कराया गया । ग़ौरतलब हो कि
दतिया आश्रम मानिकपुर समेत आस पास के क्षेत्र में अंजनीपुत्र भगवान हनुमान जी महाराज का बहुत प्रसिद्ध स्थान है । यह आश्रम काफ़ी प्राचीन और धार्मिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है । युवा समाजसेवी अनुज हनुमत ने समयांतर दैनिक अख़बार के माध्यम से ज़िलाधिकारी और पर्यटन अधिकारी से माँग की है कि इस स्थान को पर्यटन की मुख्य धारा से जोड़ा जाये और इसका सर्वांगीण विकास किया जाये । यह स्थान हज़ारों लाखों ग्रामीणों की आस्था का प्रमुख केंद्र है ।
No comments:
Post a Comment