फतेहपुर, मो. शमशाद । सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य एवं मंसूरपुर निवासी परीक्षित यादव ने बुधवार को अपने जन्मदिन पर 9 वीं बार रक्तदान किया। उन्होने सभी लोगों का आहवान किया कि जन्मदिन को अलग अंदाज में मनाना चाहिए। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। जन्मदिन पर परीक्षित यादव सर्व फार ह्यूमैनिटी के गुरमीत सिंह समेत अन्य साथियों के साथ जिला अस्पताल के रक्तकेंद्र पहुंचे। जहां उन्होने अपने जन्मदिन पर 9 वीं बार रक्तदान करके आमजन को संदेश दिया कि सभी युवाओं को समय से रक्तदान करते
जन्मदिन पर रक्तदान करते परीक्षित यादव। |
रहना चाहिए ताकि जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में रक्त उपलब्ध रहे। जिससे किसी जरूरतमंद परिवार का दीप और मुस्कान बनी रहे। रक्तदान के पश्चात परीक्षित यादव ने जन्मदिन मनाया। इस मौके पर यादव महासभा के अध्यक्ष चौधरी राजेश यादव, नरसिंह यादव, संजय यादव, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव एडवोकेट, जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र अशोक शुक्ला, दीपाली वर्मा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment