फतेहपुर, मो. शमशाद । विश्व पर्यावरण दिवस पर युवा विकास समिति ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही वृक्ष से होने वाले फायदे भी गिनाएं। युवा विकास समिति ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में मगलवार को भिटौरा ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी द्वारा पौधारोपण किया गया। ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने युवाओं को पौधे लगाने को प्रोत्साहित किया। समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा कहा कि इस समय
पौधारोपण करते युवा विकास समिति के पदाधिकारी। |
हमारा पर्यावरण दूषित हो रहा है, यदि हमने पौधे नहीं लगाए व उनका ध्यान नहीं रखा तो आने वाले समय में हमें आक्सीजन की कमी एवं अनेकों बीमारियों से ग्रसित होना पड़ेगा। पांच जून को प्रत्येक व्यक्ति को एक एक पौधा अवश्य लगाना है। पौधारोपण में संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी, जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, आचार्य रामनारायण, आफताब आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment