चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । स्वच्छ भारत मिशन के तहत 117वें कामदगिरि स्वच्छता समिति अभियान में कामतानाथ परिक्रमा मार्ग में सफाई अभियान चला। रविवार को ईओ लालजी यादव ने कहा कि स्वच्छता के महत्व को समझें। अपने आसपास सफाई रखें। पर्यावरण को साफ रखने मेंयोगदान दें। कामदगिरि स्वच्छता समिति अध्यक्ष/ब्रांड एम्बेसडर नगर पालिका राकेश केसरवानी ने कहा कि स्वच्छता से कामतानाथ परिक्रमा स्वच्छ व सुंदर बने, यही लक्ष्य लेकर लगातार जन जागरूकता से ये स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। कामतानाथ परिक्रमा हमेशा अव्यवस्थाओं से बाहर आये। बाहरी तीर्थ यात्रियों को परिक्रमा मार्ग सुन्दर-स्वच्छ मिले। भगवान श्रीराम ने साढे 11 वर्ष यहां वनवास
सफाई करते समिति के लोग। |
बिताया था। ये पर्वत हिंदू समाज के लिए पूजनीय है। कामतानाथ पर्वत साफ-स्वच्छ रहे, इसी लक्ष्य के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कुछ परेशानियां हैं, जिन्हें प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर दूर कराने के प्रयास किये जायेंगे। अभियान में जिला प्रबंधक शिवा कुमार, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, अंकुर केसरवानी, कृष्णा शुक्ला, वन विभाग से रसूल बख्श, जानकी कुशवाहा, विनोद कुमार, विजय कुमार, रामसिया व नगर पालिका टीम ने सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment