एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
फतेहपुर, मो. शमशाद । लोकसभा चुनाव में कई परिणाम चौंकाने वाले रहे। जिसमें नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के संस्थाक चंद्रशेखर ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जिसकी गूंज दिल्ली तक पहुंची। जैसे ही परिणाम सामने आए तो कार्यकर्ताओं में खुशी का ठिकाना न रहा। बुधवार को भीम आर्मी व आसपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डा. भीमराव अंबेडकर पार्क में जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने जहां एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया वहीं भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। एक-दूसरे को जीत की बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह संविधान की जीत है। पार्टी के संस्थापक ने जिस उद्देश्य के साथ चुनाव लड़ा वह पूरा
नगीना में मिली जीत का जश्न मनाते भीम आर्मी व आसपा कार्यकर्ता। |
होता दिख रहा है। अब जनता चंद्रशेखर की ओर देख रही है। जल्द ही पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर पार्टी को मजबूती प्रदान की जाएगी। जिसका फायदा आगामी विधानसभा चुनाव में उठाया जा सके। भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष एडवोकेट उपेंद्र कुमार व आसपा के जिलाध्यक्ष मो. शोएब ने नगीना लोकसभा क्षेत्र के लोगां के साथ-साथ पूरे देशवासियों का हर्ष व्यक्त किया। इस मौके पर अवधेश पहलवान, शिवबरन रावत, संजय, नरेश, भानु प्रकाश, गुलाम अली, प्रदीप, राहुल, पूजा, माया गौतम, केपी कोरी, दयाराम, गजेंद्र, हरीश आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment