इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की जीत पर जताया हर्ष - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 5, 2024

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की जीत पर जताया हर्ष

जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष व चुनाव संचालक के चेंबर में हुआ मिष्ठान वितरण

फतेहपुर, मो. शमशाद । फतेहपुर लोकसभा सीट पर जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को मिली हार एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल को मिली जीत पर अधिवक्ताआें में हर्ष देखा गया। जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं चुनाव संचालक बलिराज उमराव एडवोकेट के चेंबर में मिष्ठान वितरण हुआ। अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की जीत का जश्न मनाया। वरिष्ठ अधिवक्ता बलिराज उमराव ने कहा कि यह जीत फतेहपुर के लोगों की जीत है। जिन्होने स्थानीय प्रत्याशी को चुनाव में तरजीह दी और बाहरी प्रत्याशी को उनके जनपद का

जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष का मुंह मीठा कराते साथी अधिवक्ता।

रास्ता दिखाने का काम किया। उन्होने कहा कि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की जीत से सभी वर्गों को लाभ पहुंचेगा। पूरे पांच साल जिले में विकास की गंगा बहेगी। उन्होने जनपदवासियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव एडवोकेट, सुनील कुमार उमराव एडवोकेट, जगनायक सिंह सचान एडवोकेट, सलीम अहमद एडवोकेट, राकेश यादव एडवोकेट, धीरेंद्र वीर एडवोकेट, सत्येंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट, बाबू सिंह एडवोकेट, शिवविशुन सिंह, रामशरण सिंह, विवेक उमराव एडवोकेट, केपी सिंह एडवोकेट, सुभाष चंद्र द्विवेदी एडवोकेट, देवव्रत अग्निहोत्री एडवोकेट, हरिश्चंद्र यादव एडवोकेट, मो. साबिर एडवोकेट, नफीस अहमद एडवोकेट, विवेक कुमार एडवोकेट, बलराम सिंह यादव एडवोकेट, आलोक शर्मा एडवोकेट भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages