फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद में बीजेपी प्रत्याशी, दो बार से सासंद व केंद्रीय राज्यमंत्री रही साध्वी निरंजन ज्योति की हार व इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की जीत होने पर कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के दोनों प्रदेश महासचिव एपी सिंह व अमन दीप सचान ने जमकर निशाना साधा। एपी सिंह ने कहा कि फतेहपुर की जनता ने मोदी जी का फार्मूला अपनाया है, वोकल फॉर लोकल ऐसे में हम दूसरे जिले से आयी साध्वी निरंजन ज्योति को वोट कैसे दे देते इसलिए हमने अपने ही जनपद के निवासी इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी नरेश
कांग्रेस के सोशल मीडिया महासचिव। |
उत्तम पटेल को वोट दिया है और जीत हासिल की। अमन दीप सचान ने कहा कि जिले में अगर साध्वी ने 10 सालों में कुछ किया होता तो जिले में विरोध नही हुआ होता, इस बार मोदी, योगी, नड्डा की रैलियों का असर फतेहपुरवासियों पर नहीं पड़ा। जनपद में अहंकार रूपी ज्वाला बुझ चुकी है। सलाह है कि राजनीति छोड़ कर अपने मठ में ध्यान मग्न हो जाएं, वहीं दोनों प्रदेश महासचिवो ने जनता को जीत की बधाई, और आभार जताया।
No comments:
Post a Comment