ओवरहीटिंग से केबिल में लगी आग, ठप हो गई बिजली आपूर्ति - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 6, 2024

ओवरहीटिंग से केबिल में लगी आग, ठप हो गई बिजली आपूर्ति

किरन कालेज चौराहे का मामला, इलाकाई लोगों ने जताई नाराजगी

गर्मी में बिजली संकट से जूझ रहे शहरवासी, बिजली कर्मी भी परेशान

बांदा, के एस दुबे । मौसम का मिजाज तो कुछ बदलने लगा है, लेकिन गर्मी में तप रहे ट्रांसफार्मरों की बदौलत केबिलों में आग लग रही है। बुधवार की रात को किरन कालेज चौराहे में लगे ट्रांसफार्मर के ओवरहीट हो जाने पर केबिल में आग लग गई। इससे आपूर्ति ठप हो गई। खबर पाकर मौके पर पहुंची दमकल ने किसी तरह से आग बुझाई। आपूर्ति ठप हा जाने के कारण इलाकाई लोग घरों से बाहर निकल आए और आक्रोश जाहिर किया। बिजली कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत करते हुए आपूर्ति चालू की। गर्मी से जूझ रहे लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा है। जबरदस्त गर्मी की वजह से ट्रांसफार्मर हीट हो रहे हैं। इसकी वजह से केबिलों में आग लग रही है। बुधवार की रात को किरन कालेज चौराहे पर रात में अचानक बिजली गुल हो गई। दरअसल ट्रांसफार्मर के ओवरहीट हो जाने के कारण केबिल में आग लग गई थी। सूचना पाकर बिजली विभाग की ओर से आपूर्ति बंद कर

किरन कालेज चौराहे पर मौजूद मोहल्लेवासी

दी गई। खबर पाकर मौके पर पहुंची दमकल ने किसी तरह से आग बुझाई। बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के कारण किरन कालेज चौराहे पर रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलने के काफी देर के बाद बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे और केबिल बदली। इसके बाद आपूर्ति चालू होने में तकरीबन एक घंटे का समय लगा। बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मरों में जर्जर केबिलें लगाई गई हैं, इसके चलते आग लग रही है। इधर, बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी में ट्रांसफार्मर हीट होने की वजह से केबिलों में आग लग रही है। इसके साथ ही ओवरहीट होने पर ट्रिपिंग का सिलसिला भी बढ़ रहा है। बिजली अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसफार्मरों पर पानी की बौछार करते हुए उन्हें ठंडा करने और आपूर्ति को बहाल करने की भरसक कोशिशें की जा रही हैं। अब केबिलों में आग लग जाने पर तो आपूर्ति बंद कर मरम्मत कराई ही जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages