चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । परिक्रमा मार्ग खोही बाजार जलेबी गली के व्यापारियों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि अमावस्या मेला में जलेबी गली से निकलने वाले श्रद्धालुओं के सहारे उनकी रोजी-रोटी चलती है। अमावस्या मेला जलेबी गली से श्रद्धालुओं की रोक लगने से उनकी रोजी-रोटी ठप हो जायेगी। बुधवार को जलेबी गली के व्यापारियों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि प्रशासन ने जलेबी गली से श्रद्धालुओं के गुजरने पर रोक लगा दी तो उनकी भारी क्षति होगी। वे अमावस्या मेला में श्रद्धालुओं के सहारे गुजर-बसर करते हैं। व्यापारियों ने
डीएम को ज्ञापन देने जाते व्यापारी। |
जिलाधिकारी से मांग किया कि जलेबी गली से श्रद्धालुओं के आवागमन न रोका जाये। इस मौके पर मिष्ठान व्यापारी गंगा प्रसाद केशरवानी, संदीप गुप्ता, कृष्णा केशरवानी, अजय गुप्ता, राकेश केशरवानी, विष्णु केशरवानी, शिवम, नत्थू प्रसाद, विजय गुप्ता, रितिक, रामभरोसी गुप्ता, विदित गुप्ता, लखन गुप्ता, मनोज गुप्ता, संजीव गुप्ता, पवन गुप्ता, दीपांशु केशरवानी, जमुना केशरवानी, रविशंकर गुप्ता, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, संतोष केशरवानी, चंदन गुप्ता, लोकनाथ केशरवानी, विजयप्रकाश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, मनोज केशरवानी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment